Dec 18, 2013
  Total Views : 1078

22 वें फ्री आई कैंप में आप्रेशनों का सिलसिला पांचवे दिन भी निरंतर जारी

शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 22 वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज नि:शुल्क नेत्रजांच शिविर में आप्रेशनों का सिलसिला पांचवे दिन भी निरंतर जारी रहा। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1898 लोगों के आप्रेशन किए जा चुके है, जिनमें 771 पुरूष व 1127 महिलाएं शामिल है। वहीं 25,024 लोगों की ओपीडी हो चुकी है, जिनमें 10,516 पुरूष व 14,508 महिलाएं है। इनमें से आंखों के आप्रेशन के लिए 2246 मरीजों का चयन किया गया है, इनमें 851 पुरूष व 1395 महिलाएं हैं। इस अवसर पर पूज्य गुरूजी ने कहा कि परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में हर वर्ष 13,14 व 15 दिसम्बर को आयोजित किए जाने वाले नेत्रजांच व आपे्रशन शिविर से हर वर्ष हजारों लोग लाभांवित हो रहे है। हजारों लोगों को आंखों की रोशनी मिल चुकी है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि वर्ष 1992 से आयोजित हो रहे विशाल कैंपों में वर्ष 2012 तक 21,371 लोगों की आंखों के आप्रेशन हो चुके है। उन्होंने कहा कि इस बार आयोजित शिविर में सबसे ज्यादा आप्रेशन होंगे, उन्होंने बताया कि आंखों के आप्रेशन के लिए 2184 मरीजों का चयन हो चुका है तथा 1187 मरीजों के आप्रेशन हो चुके है। नि:शुल्क  नेत्रजांच शिविर शुक्रवार से शुरु हुए इस विशाल नेत्र आप्रेशन शिविर में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली सहित दूर दराज के राज्यों के लोग लाभांवित हो रहें हैं। नेत्र रोगियों की विशेषज्ञ डॉक्टर आधुनिक मशीनों से जांच करते है तथा उसके पश्चात आप्रेशन के लिए चयनित किया जाता है। आप्रेशन के लिए चयनित होने वाले मरीजों को एंबुलैंस के द्वारा शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में बनाए अत्याधुनिक थियेटरों तक पहुंचाया जाता है तथा आप्रेशन के बाद उन्हें शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में बनाए विश्राम गृह में ठहराया जाता है, जहां उनकी सेवाश्रृषा के लिए हजारों सेवादारों की डयूटियां लगाई गई हैं। सचखंड हाल में महिला व पुरूष रोगियों के लिए अलग अलग वार्ड बनाए गए हैं। शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। आंखों की रोशनी के बिना अंधेरी जिंदगी में खुद को असहाय महसूस करने वाले तथा हर कार्य के लिए दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए डेरा सच्चा सौदा उम्मीद की नई किरणे लेकर आया है। स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों का कहना है कि पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां के आशीर्वाद से उनकी जिदंगी में फिर से उजाला तो आया ही है साथ ही डेरा सच्चा सौदा के सेवादार उनकी इतनी सेवा कर रहें है जितनी उनकी खुद की संतानें भी नहीं करती। शिविर में हजारों पुरूष और महिला सेवादार मरीजों की सेवा में जुटे हुए है। अपने मुर्शिद ए कामिल के वचनों पर अमल करते हुए ये सेवादार दिन रात मरीजों की सेवा करते हैं। उन्हें दवाइयां देना, भोजन करवाना, शौच के लिए हाथ पकड़ कर लेकर जाना व लाना इत्यादि कार्य ऐसी तन्मयता से कर रहें है मानो वे उनके सगे हो, उनके माता पिता या परिवार के निजी सदस्य हों। डेरा सच्चा सौदा में वीरवार से परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में 22वें याद ए मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज लारजेस्ट आई हैल्थ स्क्रिनिंग कैंप प्रात. 10 बजकर 45 मिनट पर आरंभ हुए इस स्क्रिनिंग कैंप में प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टरों ने 11,715 मरीजों की जांच की, तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। सायं 6 बजकर 45 मिनट तक चले इस आई स्क्रिनिंग कैंप में 13,982 लोगों की रजिस्ट्रेशन हुई तथा 11, 715 लोगों की निर्धारित समय तक जांच हुई। कैंप में 41 नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा 175 पैरामेडिकल स्टाफ सदस्यों ने सेवाएं दी। कैंप के लिए 473 सुपरवाईजर नियुक्त किए हुए थे तथा रजिस्ट्रेशन के लिए 120 काउंटर लगाए गए largest free eye camp